सोरों शांत: तीन गिरफ्तार, अन्य की तलाश। कल सोरों कस्बे में दो समुदायों के बीच हुए विवाद को लेकर हुई बाजार बंदी

कासगज।सोरों शांत: तीन गिरफ्तार, अन्य की तलाश। कल सोरों कस्बे में दो समुदायों के बीच हुए विवाद को लेकर हुई बाजार बंदी आज पुलिस गश्त के बाद सामान्य होती नजर आई है पुलिस की सक्रियता और मुस्तैदी से कोई अप्रिय स्थिति नहीं आने पाई , पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति ने बताया कि तनाव अब शान्त है तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य की तलाश जारी है। २२, वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद।
थाना पटियाली के अन्तर्गत भरगैन रोड पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक २२ वर्षीय युवक के शव बरामद होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और शिनाख्त की गई। तथा शव की पहिचान मोहित कश्यप पुत्र राम नरेश नि.थाना गांव , थाना पटियाली कासगंज के रूप में हुई । घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति भी मौके पर पहुंच गए तथा डांग स्क्वैड और फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम केलिए भेजा गया।

उप मुख्यमंत्री स्मृति दिवस में शामिल।
प्रदेश उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भाजपा के मजदूर संघ के संगठन मंत्री सुनील वार्ष्णेय के पिता स्व.विशंम्भर दयाल वार्ष्णेय एवं सुनील वार्ष्णेय की माता स्व.सरोज वार्ष्णेय के स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे , उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान किए जाने के निर्देश दिए , स्मृति दिवस पर श्रृद्धा सुमन अर्पित करने वालों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी , प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह सहित कई मंत्री और विधायक तथा संगठन से जुड़े लोग मौजूद थे।
डॉ विनय शौनक कासगंज।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks