
एटा,
सराहनीय कार्य परिवार परामर्श केंद्र एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैम्पस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र एटा में आज दिनांक 13.10.22 आपसी मतभेदों के कारण टूटने के कगार पर खड़े 02 परिवारों को समझा कर फिर से एक साथ रहने के लिए राजी किया गया।
विवरण
1.
वादी : पंकज पत्नी अवनीश पुत्री रामवीर सिंह निवासी हाल गांव बारा समसपुर थाना सकरौली जिला एटा
प्रतिवादी : अवनीश पुत्र हीरालाल निवासी गडोला थाना हसन जिला हाथरस
2.
वादी: चांदतारा पत्नी नूरूल खां निवासी नदरला थाना जसरथपुर जिला एटा
प्रतिवादी : इकलास पुत्र इलियास निवासी उपरोक्त
दोनो परिवारों की आपसी मतभेदों के कारण परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी। दोनो परिवारों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया, अब दोनों परिवार अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए राजी हुए है।
आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक परिवार परामर्श केंद्र निरीक्षक व्रह्मवती , काउंसलर ,सचेंद्र गुप्ता,नीलम गुप्ता, बृजबाला वशिष्ठ, नीलम गुप्ता, पुलिस स्टाफ महिला कांस्टेबल गौरी, पूजा आदि मौजूद रहे।