एटा ब्रेकिंग…

एटा में राम नवमी के दिन शहर मे माँ काली की शोभायात्रा में बुल्डोजर बाबा की झांकी रही भारी आकर्षण का केंद्र,इस माँकाली भव्य शोभायात्रा को देखने लाखों लोग आते है दर्शक,
माँ काली की भव्य शोभायात्रा के दौरान बुलडोजर बाबा की झांकी पर लगे बीजेपी के झंडे, लोगों ने लगाए योगी और मोदी जिंदाबाद के नारे,
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि भू-माफियाओ और गुंडों को सन्देश देने और 2024 में पुनः भाजपा सरकार का सन्देश देने के लिए निकाली है झांकी,
गुंडे और माफिया जिला छोड़ दें नहीं तो चलेगा योगी का बुलडोजर,
प्रदेश सरकार की माफ़ियाओं पर बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर योगी आदित्यनाथ लगातार है चर्चे में,
2.0 सरकार का बुलडोजर शोभायात्रा में फर्राटे से दौड़ता हुआ दिखा बुल्डोजर,
काली माता शोभायात्रा में योगी के फैंस ने लगाए जमकर योगी और मोदी जिंदाबाद के नारे,
शोभायात्रा में बाबा के बुल्डोजर पर योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री योगी के रूप धारण में दिखा कलाकार,
माता काली की शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा बाबा का बुलडोजर,
मॉ काली की शोभा यात्रा के दौरान सीओ सिटी राजकुमार सिंह,इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सहित भारी सँख्या लगाया गया पुलिस फाॅर्स।