
जनपद में चहुं ओर राम लीला की धूम।
कासगंज।नवरात्रि पर्व पर जहां एक ओर मंदिरों में भक्तों, श्रृद्धा लुओं द्वारा माता के नो दिनों में उपवास, हवन, श्रृद्धा और भक्ति देखते ही बनती है वहीं तीन वर्ष बाद एक बार फिर रामलीला की रौनक पुनः लौटी है इस धूम धाम में जनता जनार्दन द्वारा भक्ति भाव के साथ रामलीलाओं के मंचन का आनन्द लिया जारहा है कासगंज में राम बारात के साथ भगवान राम के स्वरूपों की आरती उतार कर जिलाध्यक्ष भाजपा के पी सिंह सोलंकी , जिलाध्यक्ष भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ शैलेन्द्र सिंह यदुवंशी , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र बौहरे ,, शिवकुमार भारद्वाज , नीरज शर्मा , सहित गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की , कस्बा अमांपुर में विधायक हरिओम वर्मा सहित अन्य गणमान्य धर्म प्रेमियों ने यज्ञ , हवन के साथ रामलीला का शुभारंभ किया। गंजडुंडवारा में हिन्दू मुस्लिम भक्तों ने राम बारात में उत्साह पूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।