
कासगंज।निदेशक ने पशुओं में लंम्पी रोग नियंत्रण के लिए गोशाला का किया निरीक्षण। समीक्षा में दिये आवश्यक निर्देश।
निदेशक पशु रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र , पशु पालन विभाग, लखनऊ उ.प्र. द्वारा विकास खण्ड सोरों में शाहपुर माफी वह कान्हा गौशाला सोरों का निरीक्षण कर विकास भवन के सभागार में बैठक कर पशु चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि यदि कहीं पशुओं में लंम्पी बीमारी के लक्षण मिलें तो छिपाए नहीं उसका तुरन्त उपचार शुरू कर दें जनपद में पशुओं का निरन्तर टीकाकरण कराया जा रहा है कुल 62200 लगभग 80% का टीका करण हो चुका है शहरी क्षेत्र में सोमवार से टीकाकरण किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि पीड़ित पशु को अन्य पशुओं से अलग रखा जाय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित सफाई और फोगिंग कराईं जाय ,साफ सफाई रख कर पशुओं को मक्खी मच्छर से बचाया जाए।
सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक संपन्न।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा , रामलीला, बारहबफात, दशहरा , दीपावली आदि के दृष्टि गत कलैक्ट्रेट सभागार में सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद वासी सभी त्योहारों पर परंपरागत धार्मिक आयोजनों को आपसी सोहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं कोई भी न ई परम्परा नहीं करने दी जायेगी ,जो लाउड स्पीकर हटा दिए गए हैं उन्हें दोबारा न लगाया जाए उन्होंने सभी एस डी एम और सी ओ को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्रों के रुटों और आयोजन स्थलों का भृमण कर आवश्यक व्यवस्थाएं चैक करें और जो भी समस्याएं हैं उन्हें प्राथमिकता से दूर करें नगर पालिका ईओ साफ़ सफाई और सड़कों में गड्ढे ठीक कराने पर ध्यान दें और फोगिंग कराएं अधिशाषी अभियन्ता विद्युत , जर्जर तारों को ठीक कराएं और सुनिश्चित करें कि विद्युत पोलों पर करंट न आ रहा हो ,जे ई और एस डी ओ सुनिश्चित करें कि समस्याएं दूर कर दी गई है , सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट मुझे प्रस्तुत करें विभाग किसी भी दशा में इसे हल्के में ना लें।