प्रदेश शासन की बड़ी लापरवाही मेजा तहसील में नहीं नियुक्त हुए कोई तहसीलदार

प्रयागराज /मेजा /शासन की अनदेखी का शिकार बन रहा है मेजा तहसील एक माह बीत गया मगर अभी तक नहीं नियुक्त हो पाए कोई तहसीलदार /सूत्रों की मानें तो कभी कहा जा रहा है कोराव से तहसीलदार यहां 3 दिन बैठेंगे तो कभी हंडिया से मगर अभी तक दूर व्यवस्था का शिकार बना हुआ है मेजा तहसील /जनता अपनी फरियाद को लेकर दरबदर की ठोकरें खा रहे हैं । क्या यही है प्रदेश सरकार की शासन व्यवस्था ।
गौरतलब हो कि पिछले 1 साल से नियुक्त हुए मेजा तहसील दार गजराज यादव कोर्ट चलाने में असमर्थ दिखे मगर शासन द्वारा उन्हें प्रमोशन कर उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद भेज दिया गया अब सवाल यह उठता है कि जो तहसीलदार 1 साल से बैठकर मेजा में 3 दिन कोर्ट नहीं चला पाया वह फर्रुखाबाद में प्रमोशन होकर वहां क्या सुचारू रूप से कार्य कर पाएंगे ऐसे में देखना है कि शासन द्वारा कब प्रयागराज का बड़ा तहसील मेजा में तहसीलदार नियुक्त होता है या नहीं /
प्रदीप सिंह