
इटावा
तेज बारिश से पुरानी सब्जी मंडी की गली धसकी, दुकान के नीचे हुआ बड़ा गड्डा हो सकता हैं बड़ा हादसा
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के व्यापारी नेताओ ने मौके पर पहुचकर लिया नुकसान का जायजा
बीती कल सुबह से हो रही तेज बारिश से शहर के बाजारों में बारिश का पानी भरा हुआ है। शहर की प्रमुख सब्जी मंडी में नाली के पानी की समुचित निकासी न होने की बजह फहीम नीबू वाले की दुकान के नीचे और गली में बड़ा गड्डा हो गया है। सूचना पर मौके पर पहुँचे उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने दुकानों में हुये नुकसान का जायजा लेते हुये कहा प्रशासन शीघ्र ही गड्ढे को भरवाये एवं पानी की निकासी की व्यवस्था करे जिससे किसी भी प्रकार की आर्थिक क्षति एवं जनहानि न हो।