बार काउंसिल उत्तर प्रदेश प्रयागराज के राजधानी लखनऊ में पंजीकृत वारिस्ठ अधिवक्ता अजय शुक्ला का निधन

लखनऊ राजधानी लखनऊ के वरिस्ठ अधिवक्ता अजय शुक्ला निवासी म. न. ए-234 'ए' ब्लाक इंद्रा नगर का स्थानीय चंदन हास्पिटल में दौरान उपचार निधन हो गया, श्री शुक्ला निचली अदालत से लेकर उच्च न्यायालय के निपुण अधिवक्ता थे जिनके निधन से अधिवक्ता समाज व न्याय पालिका को अपूर्णीय क्षति हुई तथा अधिवक्ता भाइयों- बहनों व न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों में भारी दुःख व्याप्त हो गया l वरिस्ठ अधिवक्ता स्व 0 श्री अजय शुक्ला जी के निधन पर दुःख संवेदना प्रकट करते हुए ल. बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष तथा प्रत्याशी सदस्य बार काऊंसिल यू. पी. प्रयागराज ( ईलाहाबाद) जावेद कैसर एडवोकेट ने कहा स्व 0 श्री अजय शुक्ला जी जिला अदालत से लेकर उच्च न्यायालय ईलाहाबाद खण्ड पीठ लखनऊ तक अपने कुशल व्यवहार व प्रत्येक नवागंतुक अधिवक्ता की सभी प्रकार की मदद किये जाने के लिए मशहूर् थे तथा उच्च न्यायालय में अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता के पद पर कुशलतापूर्वक सरकार का पक्ष रखे जाने के लिए जाने जाते थे तथा मुझे भी उनके साथ करीब पाँच वर्सों की अवधि तक हाई कोर्ट एलाहाबाद खण्ड पीठ लखनऊ में सरकार का पक्ष रखे जाने का अवसर प्राप्त हुआ था l स्व 0 श्री अजय शुक्ला जी की आत्मा की शांति के लिए जनपद के समस्त अधिवक्ता भाइयों- बहनों की ओर से प्रार्थना व भावभीनी श्रध्दांजलि के साथ ही परिवारिक सदस्यों को इस दुःखद घडी को सहने की उपरवाले से विनम्र प्रार्थना है l

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks