जनपद एटा

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को मा0 आयुक्त महोदय श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार, अलीगढ़ में आयोजित मण्डलीय मासिक समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया। शासन की मंशानुसार जनपद में चल रहे विकास कार्यक्रमों एवं शासन द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं आदि की माह अगस्त 2022 तक की उपलब्धियाँ डीएम ने मा0 आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत कीं तथा मा0 आयुक्त महोदय द्वारा जनपद एटा की प्रगति हेतु मण्डलीय समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए। मण्डलीय समीक्षा बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।