आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं आयुष्मान भारत- मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान

आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं आयुष्मान भारत- मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान

        जनपद-एटा

आयुष्मान पखवाड़ा 15 सितंबर 2022 से 30 सितंबर 2022 तक
आयुष्मान भारत पखवाड़ा अंतर्गत ग्रामस्तर पर कैम्प लगाकर लाभार्थियों के निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे ।
आशा बहु एवम आरोग्य मित्र CHO को प्रति कार्ड 5 रुपये एवम एक परिवार में एक से अधिक कार्ड बनवाने पर 10 रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी ।

  1. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना अंतर्गत आच्छादित परिवार – 86702
  2. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना अंतर्गत निर्गत आयुष्मान कार्ड – 113822
  3. आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन अरोग्य अभियान अंतर्गत आच्छादित परिवार – 5534
  4. आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन अरोग्य अभियान अंतर्गत निर्गत आयुष्मान कार्ड – 4983
  5. आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन अरोग्य अभियान अंतर्गत आच्छादित अंत्योदय कार्ड धारक परिवार – 27048
  6. आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन रोगा अभियान अंर्तगत आच्छादित अंत्योदय कार्ड धारक परिवार में निर्गत आयुष्मान कार्ड – 18830
  7. आयुषमान भारत मुख्यमंत्री जन अरोग्य योजना अंतर्गत आच्छादित BOCW कार्ड धारक परिवार – 7661
  8. आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन अरोग्य अभियान अंतर्गत आच्छादित BOCW कार्ड धारक परिवार में निर्गत आयुषमान कार्ड – 1224
     
    • आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत लाभान्वित मरीज –6973

• आयुषमान भारत योजना अंतर्गत लाभान्वित मरीज निजी चिकित्सालय में –6301

• आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत लाभान्वित मरीज सरकारी चिकित्सालय में –672

• आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत क्लेम के सापेक्ष चिकित्सालय को भुगतान-6866

• आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत क्लेम के सापेक्ष निजी चिकित्सालय को भुगतान-6289

• आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत क्लेम के सापेक्ष राजकीय चिकित्सालय को भुगतान-650
 

  1. योजना अंतर्गत जनपद में योजना से आबद्ध निजी चिकित्सालय ।
    • क्रिस्चियन ऑय हॉस्पिटल , एटा।
    • श्री रूप किशोर गौतम मानव सेवा संस्थान , जलेसर एटा।
    • सम्पूर्ण नेत्र चिकित्सालय , अरुणा नगर एटा ।
    • डेंटल इम्प्लांट एंड मैक्सीलिफ़ाशल सर्जरी सेंटर , अरुणा नगर एटा ।
     
     
  2. योजना अंतर्गत जनपद में योजना से आबद्ध सरकारी चिकित्सालय ।

• जिला महिला चिकित्सालय एटा।

• जिला चिकित्सालय एटा ।

• समस्त समुदायक / प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,एटा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks