मैहर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कट्टा दिखाकर युवती को अगवा करने वाला मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढा

मैहर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कट्टा दिखाकर युवती को अगवा करने वाला मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढा

●15 दिनों तक लगातार महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पता तलाश के बाद आरोपी कृष्णा सिंह कस्वा भोंगीर (तेलंगाना) से गिरफ्तार

●आरोपी कृष्णा सिंह पहुंचा सलाखों के पीछे, अपह्रत युवती सकुशल बरामद

●धारा 342, 366, 452, 34 ताहि 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

●श्री आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री एस के जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना, श्री लोकेश डाबर एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी

घटना विवरण– दिनांक 28.08.2022 को फरियादी रोशनी देवी (परिवर्तित नाम) निवासी मैहर ने रिपोर्ट किया कि शाम करीब 07.00 बजे यह अपने लडकी संजना (परिवर्तित नाम) 24 वर्ष व लडके के साथ घर मे थी तभी ग्राम ओइला का कृष्णा सिंह घर आकर दरवाजा खटखटाया तो इसने दरवाजा खोला तो इसके घर के अंदर से लडकी संजना को खींचकर बाहर ले जाने लगा इसके रोकने पर कट्टा दिखाकर लडकी को जबरदस्ती बाहर खडी सिल्वर रंग की कार मे बैठा लिया उसी कार मे जीतनगर का धीरज शुक्ला भी बैठा था हल्ला गोहार करने पर आरोपी कृष्णा सिंह लडकी को कार मे लेकर भाग गया । रिपोर्ट पर अपराध धारा 342,452,366,34 ताहि का पंजीवद्ध कर तत्काल थाना प्रभारी मैहर द्वारा वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय सतना द्वारा त्वरित एक टीम गठित की जाकर अपह्रत युवती एवं आरोपियों की बनारस उत्तरप्रदेश मे होने की जानकारी मिलने पर दस्तयाबी हेतु रवाना किया गया । जिस पर गठित टीम द्वारा परम्परागत संसाधनों के सहयोग से घटना के बाद बनारस उत्तरप्रदेश मे छिपकर बैठे सहयोगी आरोपी धीरज शुक्ला को दिनांक 01.09.2022 को पकडा गया जिसने पूंछताछ पर आरोपी कृष्णा सिंह द्वारा लडकी को लेकर बनारस मे गाडी से उतर जाना बताया । सहयोगी आरोपी धीरज शुक्ला को मामले मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है तथा घटना मे प्रयुक्त सिल्वर कलर की निशान मैग्नाइट कार को भी जव्त कर लिया गय़ा है । आरोपी कृष्णा सिंह एवं अपह्रत युवती के मोबाइल नंवर लगातार बंद होने से कोई जानकारी पुलिस को नही मिल पा रही थी ऐसे मे आरोपी कृष्णा सिंह के पूर्ववृत्त की जानकारी प्राप्त की गई जो पहले मुंबई मे मजदूरी करता था जिसके करीबी एवं संबंधियों के मुंबई (महाराष्ट्र) मे होने की जानकारी मिलने पर उनि हेमंत शर्मा के नेतृत्व मे 05 सदस्यीय टीम को तत्काल मुंबई रवाना किया गया । जिनके द्वारा मुंबई मे दिनांक 31.08.22 से लगातार रुककर अलग अलग स्थानों पर आरोपी के करीबी एवं संबंधियों से पूंछताछ की जाती रही किन्तु मुख्य आरोपी कृष्णा सिंह एवं अपह्रत युवती का कोई पता नही मिल पा रहा था उक्त परिस्थितियों मे पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये लगातार उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, रत्नागिरी, आन्ध्रप्रदेश एवं तेलंगाना मे स्थानीय मुखबिर की मदद से अपह्रता एवं आरोपी की तलाश करती रही व हर संभावित स्थानों पर दविश देते हुये अंततः भोंगीर (तेलंगाना) से आरोपी कृष्णा सिंह को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी के कब्जे से अपह्रत युवती को सकुशल बरामद किया गया है । आरोपी कृष्णा सिंह की गिरफ्तारी उपरांत न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है । अपह्रत युवती के न्यायिक दण्डाधिकारी महोदय मैहर हेमलता अहिरवार के यहां धारा 164 जाफौ के तहत कलमबंद बयान कराये गये जहां अपह्रता ने आरोपी से 07-08 साल से प्रेम संबंध होना बताया तथा घटना दिनांक को फोन करके घर मिलने बुलाना एवं आरोपी द्वारा जबरजस्ती कार मे ले जाना बताया । अपह्रत युवती ने बयान मे आरोपी के साथ खुश रहना एवं उसी के साथ शादी करने की इच्छा जाहिर की है । मामले की विवेचना जारी है तथा विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है ।

जव्ती विवरणः– बिना नंवर की सिल्वर रंग की निशान मैग्नाइट कार कीमती 10 लाख रु. एवं घटना मे प्रयुक्त 01 नग कट्टा की मैंगजीन

नाम पता गिरफ्तार आरोपीः

  1. कृष्णा सिंह पिता स्व. सोरन सिंह 28 वर्ष निवासी ओइला थाना मैहर
  2. धीरज शुक्ला उर्फ बेटा महराज पिता ओंकार प्रसाद शुक्ला 36 वर्ष निवासी जीतनगर मैहर

विशेष भूमिकाः– उपरोक्त सनसनीखेज घटना के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी एवं अपह्रत युवती की सकुशल बरामदगी मे निरीक्षक संतोष तिवारी थाना प्रभारी मैहर के नेतृत्व मे, उनि हेमंत शर्मा, उनि अजय अहिरवार, प्रआर. राजभान सिंह, लक्ष्मीनारायण रावत, पंकज मिश्रा, अनिल सिंह, नीरज सिंह, आर. शैलेन्द्र सिंह एवं सायबर सेल प्रभारी उनि अजीत सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks