*”वायरल फीवर का कहर, अस्पताल फुल, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । जिले में वायरल फीवर का प्रकोप चरम पर है। मरीजों की संख्या बढ़ने से मेडिकल कालेज की एमसीएच विंग में स्थित बच्चा, फीवर वार्ड, डेंगू वार्ड में प्रतिदिन 30-40 मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। मरीजों की तादात बढ़ते देखकर अलग से बैड डलवाये जा रहे हैं। बुधवार को भी 1326 मरीजों ने उपचार देने के लिए पर्चा बनवाया है।
बुधवार को सुबह से दोपहर तक मेडिकल कालेज में वायरल फीवर के रोगियों की उपचार लेने के लिए लाइन लगी रही। दोपहर तक मेडिसिन विभाग ओपीडी में मरीज उपचार लेते रहे। ओपीडी में मौजूद जेआर ने बताया कि प्रतिदिन वायरल फीवर के मरीज कम नहीं हो रहे हैं। ओपीडी में मरीजों की संख्या प्रतिदिन 300 तक पहुंच रही है। एनसीडी क्लीनिक में मेडिकल आफिसर चेतन चौहान ने बताया कि वायरल फीवर अधिक मरीज आ रहे हैं। अभी मलेरिया के इक्का-दुक्का, डेंगू के मरीज नहीं आ रहे हैं। बालरोग ओपीडी में डा. वैभव गुप्ता ने बताया कि वायरल फीवर से बीमार बच्चे आ रहे है। जिनकी संख्या 100 से 150 तक पहुंच रही है। उसके बाद भी मरीज उपचार लेने के लिए भर्ती होना नहीं चाह रहे है। वायरल फीवर में प्लेटलेट्स भी कम हो रही है। बुखार के रोगी बढ़ने पर मेडिकल कालेज पैथोलॉजी में 157 सीबीसी जांच और मलेरिया की 37 जांच हुई है। कोई पॉजिटिव नहीं निकला है। बुधवार को मेडिकल कालेज में 1326 रोगियों ने उपचार लेने को पर्चा बनवाया