
‘क्लब फुट क्लीनिक बीमार बच्चों के लिए वरदान से कम नहीं
एटा।
वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में शनिवार को क्लब फुट क्लीनिक की शुरुआत हुई…
वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में शनिवार को क्लब फुट क्लीनिक की शुरुआत हुई है। जिसमें मिरेकल फीट फाउंडेशन फॉर एलिमिनेटिंग क्लब फुट (एमएफईसी) संस्था के सहयोग से जन्मजात विकृति क्लब फुट से ग्रसित बच्चों का नि:शुल्क इलाज अब जिले में संभव है।
शुक्रवार को मेडिकल कालेज के ऑर्थोंपेडिक विभाग में सीडीओ डॉ. अवधेश कुमार वाजपेई, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार ने फीता काटकर क्लब फुट क्लीनिक का शुभारंभ किया। सीडीओ ने कहा कि क्लब फुट क्लीनिक, क्लब फुट से ग्रसित बच्चों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) में चयनित दीपक को क्लीनिक पर नि:शुल्क इलाज मुहैया कराया गया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार ने बताया कि क्लब फुट एक जन्मजात विकृति है। जिसमें बच्चे के पैर अंदर की ओर मुड़ जाते हैं। ऐसे बच्चों को जल्दी ही पहचान कर जल्द से जल्द उनका इलाज किया जाना चाहिए। एसीएमओ डा. ओपी आर्य, सीएमएस डा. राजेश अग्रवाल, मेडिकल कॉलेज उप प्रधानाचार्य डा. रजनी पटेल, मीडिया प्रभारी डा. विवेक पाराशर, ऑर्थोंपेडिक सर्जन डा. मुकेश परमार, जेआर डा. शुभम कुमार, फिजियोथैरेपिस्ट डा. पवन कुमार एवं डा.वेदांशु वर्मा, डीआईसी मैनेजर अभिलाष सिंह, मिरेकल फीट फाउंडेशन के जीशान मौजूद रहे।