
एटा ~ थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा किया गया लावारिस/मालमुकदमाती वाहनों का निस्तारण। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती स्नेहलता के निकट पर्यवेक्षण में जनपद एटा में चलाये जा रहे माल निस्तारण के अभियान के क्रम में आज दिनांक 25.08.2022 को थाना जसरथपुर जनपद एटा पर क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री राजकुमार सिंह व एसडीएम श्री मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में कुल 16 वाहनों की नीलामी की गई। नीलामी के दौरान 1,76,000/- रूपये में राकेश कुमार ने बोली लगाकर खरीद लिया। नीलामी की समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी करवाई गई। नीलामी से प्राप्त धन को नियमानुसार राजकोष में जमा किया जायेगा।