*योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन बच्चों को सिखाएगी योग, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। जिले में योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन का गठन किया गया है। जिसके माध्यम से बच्चों को योग सिखाया जाएगा। प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय से एक शिक्षक को एसोसिएशन में शामिल किया गया है। इसमें राजकीय के अलावा सहायता प्राप्त और वित्तविहीन के शिक्षक भी हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार ने बताया कि खोला इंडिया नेशनल गेम्स में योगा शामिल होने के बाद इसकी महत्ता और बढ़ी है। विद्यालयों में योगासन स्पोर्ट्स को प्रोत्साहित करने के लिए खेल प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। इसके लिए जिला स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन का गठन किया गया है। जिला स्तरीय एसोसिएशन के शिक्षक युवाओं को खेलों में रुचि के अनुसार गेम्स कराकर दक्ष बनाएंगे। एसोसिएशन राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी बनाई गईं हैं लेकिन जिला स्तरीय एसोसिएशन की जिम्मेदारी होगी कि वह युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएं।
जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खेल 26 और 27 अगस्त को अविनाशी सहाय आर्य इंटर कॉलेज में होंगे। एसोसिएशन में योग प्रशिक्षकों को तैनात किया गया है जो खेलों में बच्चों को कुशलता के साथ प्रशिक्षण देंगे। जिले में संचालित राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्त विहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में खेलों के प्रति जागरूक करें और योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से संपर्क कर बच्चों को शामिल कराएं।