जीजीआईसी कालेज की शिक्षका गम्भीर

एटा।जलेसर । कस्बा के जीजीआईसी कॉलेज में एक शिक्षका को बंधक बनाकर पीटने की शर्मनाक घटना की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई है । सूत्र बताते हैं अपने कार्यों से ख्याती पाती जा रही शिक्षिका नीलम चक्रबर्ती से कॉलेज की कुछ स्टाफ रंजिश मानती चली आ रही थी उसी रंजिश के तहत नीलम को कमरे में बंधक बनाकर इतना पीटा गया कि नीलम अचेत हो गयी । हालांकि स्थानीय लोगों ने कॉलेज कमरे से आती नीलम की रोने बिलखने और चीखपुकार को स्पष्ठ सुना और अन्य अप्रिय घटना की आशंका भी जाहिर की जा रही है । बरहाल मामला क्या है इस पूरे प्रकरण की पड़ताल करने में टीम जुट गई है ।