
काली नदी किनारे खड़े युवक को खींच ले गया मगरमच्छ, मौत
एटा – भेड़ को पानी पिलाने गए युवक को मगरमच्छ पैर पकड़कर अंदर खींच ले गया। ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया मगर वे बचने में असफल रहे। युवक को जब बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मगरमच्छ ने उसके पैरों को बुरी तरह चबा डाला।
थाना बागवाला के गांव ओन निवासी सौरभ (18) पुत्र अर्जुन भेड़ चराने जाता था। गांव ओन के पास काली नदी है। मंगलवार दोपहर को नदी किनारे भेड़ को पानी पिला रहा था। इसी दौरान मगरमच्छ झपट्टा मार सौरभ को नदी में खींच ले गया। उसके चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीण बचाने के लिए दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने युवक को मगरमच्छ के जवड़े से खींचने का काफी प्रयास किया मगर वह उसे पानी में खींच ले गया। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने किसी तरह से सौरभ को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। एक पैर को मगरमच्छ बुरी तरह से चबा डाला था, दूसरे पैर में भी जख्म था। युवक की मौत की बाद परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी पर एसएचओ विनोद कुमार फोर्स के साथ पहुंच गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।