रोडवेज चालक ने महिला से की बदसलूकी

पूरा मामला थाना गांधी पार्क क्षेत्र के बोनेर चौराहे का है कुरावली से बैठी महिला अलीगढ़ बस स्टैंड के लिए बैठी थी चौराहा से लेकर रोडवेज चालक ने रोडवेज अपनी बाईपास निकाल दी जिससे गाड़ी चालक ने महिला से बदतमीजी करने लगा बस में काफी हंगामा हुआ हंगामे के बाद महिला के परिजन आ गए उनसे भी बदसलूकी करने लगा उसके बाद गाड़ी को अंदर ले जाने को बोला आए दिन रोडवेज चालकों का यही देखने को मिल रहा है सवारियों के साथ गलत व्यवहार करते हैं जिससे समाज में परेशान होती है वही गांधी पार्क रोडवेज बस स्