एटा।जनपद एटा के कासगंज रोड पर स्थिति बृधाआश्रम में सभी माता बहिनों व बाबा ताऊ भाई ने मिलकर बडी धूमधाम से मनाया समाजसेवी डां ब्रजेश यादव का 33 वें जन्मदिन के अवसर पर विनीता उपाध्याय व काजल श्री वास्तव ने गले मे फूल माला डाल कर सभी का स्वागत किया गया और फिर केक काटकर एवं बधाइयां दी और लम्बी उम्र की कामना की वहां पर सभी को बस्त्र देकर सम्मानित किया गया है
कार्यक्रम में रामसेवक ओमनमदेव.अखलेश.अंतराम. रामबेटी. विमलादेवी. भागवती रोमवती.कमला देवी. विनीता उपाध्याय. काजल श्रीवास्तव. विनय उपमा. विनीत कुमार सतीश कुमार आदि मौजूद रहे हैं।
