
डीआईजी ने शांति पूर्ण ढंग तथा सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की!
कासगंज,उप पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़, दीपक कुमार ने जनपद के संवेदनशील कस्बे गंजडुंडवारा के थाना परिसर में सभी धर्म गुरुओं और सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ संवाद करते हुए गत शुक्रवार को प्रदेश में हुई घटनाओं के मद्देनजर नज़र शांति पूर्ण तथा सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने और सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाने एवं भ्रान्तियाँ को दूर करने की अपील की!इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे भी मौजूद थे, बाद में कासगंज पहुंचने पर उन्हें गार्ड आफ आनर प्रस्तुत किया गया! उन्होंने जन प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की! इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार तथा तीनों सी ओ भी मौजूद थे!
डॉ विनय शौनक चीफ़ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज़ कासगंज!