समीम दुर्रानी भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी बने

रामनगर न्यूज़:- समाजिक कार्यकर्ता,गढवाल की पीड़ा के संम्पादक समीम दुर्रानी को “भारतीय गौ रक्षा वाहिनी”के प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ “भारतीय गौ रक्षा वाहिनी” राष्ट्रीय संरक्षक माननीय इंद्रेश कुमार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह परिहार एवं कार्यकारी अध्यक्ष कपाली बाबा एवं ज़ुल्फ़िकार अहमद खान राष्ट्रीय संगठन मंत्री द्वारा बनाए जाने पर समीम दुर्रानी ने सभी आभार व्यक्त कर शुक्रिया अदा किया और कहा कि “भारतीय गौ रक्षा वाहिनी” को अधिक मज़बूत व संगठित करेंगे हम सब मिलकर भारतीय गौ रक्षा वाहिनी को पूरे देश और प्रदेश मे नम्बर वन बनायेगें संगठन के सिद्धांतों व नीतियों एवं विचारो को जन जन तक पहुचाएंगे इस दौरान अनिल रावत सम्पादक गढ़वाल की पीड़ा, कलीमुद्दीन, डॉo जुनैद अख़्तर,राकेश चौहान जलीस अहमद कासमी, मोo उस्मान, नईम, जाकिर, मुस्तकीम मलिक, सगीर अशरफ़, उमेश कश्यप, दिलदार अब्बासी, अनीस रज़ा, हनीफ रज़ा, मोo आसिफ, प्रकाश जोशी पूर्व मंत्री, मोoचांद, दिलशेर हुसैन,मुकेश रत्नाकर, शमशाद अली,मौ, इकराम,अकरम खान, आदि सभी ने उन्हें बधाई व ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी।