नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में मुस्लिमों ने बंद रखे प्रतिष्ठान, पुलिस अधिकारियों ने मारहरा में डाला डेरा

एटा।विगत दिनों भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा मुस्लिम धर्म के पैगम्बर को लेकर की गई टिप्पड़ी के विरोध में शुक्रवार को मारहरा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया। नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग वाले पोस्टर भी दीवारों पर चिपका दिये। मारहरा में विरोध प्रदर्शन की खबर लगते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मारहरा पहुंच गये। सुबह से शाम तक कस्बा में भारी संख्या में पुलिसबल गश्त करता रहा। वहीं शांति और सुरक्षा के मद्देनजर प्रमुख चौराहों, तिराहों के साथ साथ सभी मस्जिदों पर भी पुलिस पिकेट तैनात कर दिए गये। हालाँकि सूचना कस्बा में जुलूस निकलने की भी थी, लेकिन जुलूस नहीं निकाला गया। दोपहर को जुमा की नमाज भी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। शाम को सभी दुकानें खोल लीं गईं। एडीएम आलोक कुमार, एएसडीएम वेदप्रिय आर्य, एएसपी धनजयसिंह कुशवाह, सीओ राघवेंद्रसिंह राठौर, एसओ सत्यपालसिंह के अलावा भारी संख्या में पुलिस एवं पीएसी के जवान मौजूद रहे।