मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह समारोह के मुख्य अतिथि सांसद
गंगा जवनी की तहजीब जीवित करी राजवीर सिंह राजू भाईया सांसद एटा-कासगंज ने
दो जोड़ो के निकाह पड़े गये
173 जोड़ो के सात फेरे दिलाऐ गये
एक वर वधू पर 51हजार खर्च करती योगी सरकार सामूहिक विवाह पर 89लाखा पच्चीस हजार खर्च

काजगंज जनपद पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में हर्षिता माथुर जिलाधिकारी ने योगी सरकार को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 175 शादी कराई है, जिसमें 173 हिन्दू रीति-रिवाज से वर वधू के सात फेरे दिलाऐ साथ ही दो जोड़ो का निकाह पड़ वाया है, शादी में खर्च की गई राशि 51 हजार पर जोड़ा है, जिसमें 35हजार वधू के खाते में सीधे रुपए जाते है, 10 हजार रुपए में वर वधू के कपड़े तथा वधू के जेवर जैसे चांदी की पायल, विछिया आदि,6हजार रूपए में दावत आदि खर्च करती योगी सरकार है,
आज दिनांक 10 जून 2022 को अपने लोकसभा क्षेत्र एटा के जनपद #कासगंज में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यअतिथी के रूप में भाग लिया एवं सभी नव दंपतियों को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी कासगंज, मुख्य विकास अधिकारी कासगंज, जिलाध्यक्ष श्री केपी सिंह सोलंकी, विधायक कासगंज श्री देवेंद्र राजपूत, विधायक मारहरा श्री वीरेन्द्र सिंह लोधी,एवं पार्टी के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।