
अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी के बहुत ही सम्मानित एवं ऊर्जावान कर्मठ भट्ट समाज के लिए एक प्ररेणा स्रोत कुशल वक्ता एवं भट्ट समाज के लिए कटिबद्ध एवं प्रतिबद्ध सहज एवं सरल व्यक्तितव के धनी तन मन धन से समर्पित उत्तर प्रदेश के युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश शर्मा जी ने माँ सरस्वती जी के श्री चरणों में माँ सरस्वती जी के मन्दिर एवं भट्ट भवन निर्माण के प्रति भूमि क्रय किए जाने हेतु रूपया 5100.00 रुपया पाँच हजार एक सौ केवल सहर्ष सादर अर्पित किए है ।
माँसरस्वती जी प्रार्थना है कि माँ सरस्वती सदा सर्वदा अंग संग रहें और सदैव कल्याण करें ।इस सहयोग धनराशि हेतु अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी की तरफ से युवा प्रदेश अध्यक्ष जी को बहुत-बहुत बधाई तथा मंगल कामना एवं धन्यवाद ।
 
							
 
			 
			 
			