
.बधाई एवं मंगल कामना .
चित्र में अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी के तत्वावधान में एक ऐतिहासिक मीटिंग सुल्तानपुर जिले के भगवान पुर गाँव में हुई।जिसमें कई सम्मानित एवं कर्मठ बन्धुजन उपस्थित हुए। इस मीटिंग में जिले के बहुत ही सम्मानित एवं ऊर्जावान कर्मठ भट्ट समाज केउत्थान एंव विकास हेतु कटिबद्ध एवं प्रतिबद्ध सहज एवं सरल व्यक्तितव के धनी तन मन धन से समर्पित युवाओं के प्ररेणा स्रोत श्री अवधेश कुमार शर्मा भट्ट जी को युवा प्रदेश इकाई उत्तर प्रदेश का सर्व सम्मति से युवा प्रदेश महामंत्री मनोनीत किया गया।चित्र में युवा प्रदेश महामंत्री श्री अवधेश कुमार शर्मा भट्ट जी को बधाई तथा मंगल कामना देते हुए संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ।
श्री अवधेश कुमार शर्मा भट्ट जी को युवा प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश का मनोनीत होने पर अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी की तरफ से बहुत बहुत बधाई तथा मंगल कामना ।साथ ही अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या में आपका बहुत बहुत स्वागत व अभिनन्दन ।ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी आपके परिवार में आने और उत्तर प्रदेश का युवा प्रदेश महामंत्री मनोनीत होने पर विश्वास वयक्त करता है कि आपके आने से भट्ट युवा समाज बहुत संगठित व मजबूत होगा और इसे अपने लक्ष्य और उद्देश्य को प्राप्त करने में सुगमता और सरलता होगी।
जय माँ सरस्वती ।
जय हो