
एटा,जमीनी विवाद में दो पक्षों में झगड़ा गर्भवती महिला सहित दोनों पक्षों के घायल एटा जनपद एटा के थाना कोतवाली देहात के अंतर्गत ग्राम अल्लाह पुर में गत दिवस दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में दो महिलाओं सहित कई लोग घायल हुए हैं एक पक्ष ने अपना थाना कोतवाली देहात में जाकर अभियोग दर्ज करा दिया है तथा दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को पुलिस ने शांतिभंग के अंदेशे में गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है प्राप्त समाचार के अनुसार आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के पास उनके कार्यालय में प्रार्थना पत्र लेकर एक महिला सुमन पत्नी बृजमोहन एक अन्य महिला को लेकर पहुंची एसएसपी एटा से मिलने के बाद बाहर निकली महिला से हमारे संवाददाता ने बात की थी सुमन ने बताया कि हमारा गांव के आदित्य कुमार अनुज कुमार अखिल कुमार हृदेश योगेंद्र होरीलाल से जमीनी विवाद चल रहा है इस जमीन का बैनामा हरभेजी पत्नीआदित्य ने फर्जी तरीके से करा लिया है जिसका मामला दीवानी एटा में लंबित है एवं ऐसी न्यायालय में बंटवारे का वाद भी चल रहा है गत दिवस यह लोग एकजुट होने के लिए अवैध हथियार व लाठी-डंडों से लैस होकर आए और खेत जोतने लगे दूसरे पक्ष ने जब इसके लिए मना किया तो उन्होंने ट्रैक्टर से महिलाओं को कुचलने का प्रयास किया तथा नाजायज असलाम से फायर किए पीड़ित महिला सुमन ने बताया कि इन लोगों ने मेरे कान की बालियां भी छीन ले गए हैं दोनों पार्टी जब थाना रिपोर्ट दिखाने के लिए गई तो पुलिस ने इनका अभियोग दर्ज नहीं किया इसके बाद यह एक प्रार्थना पत्र लेकर एसएसपी एटा से मिली यहां भी इनकी सुनवाई नहीं हुई तब पीड़ित ने प्रेस का सहारा लिया और अपनी बात प्रेस के समक्ष रखी जिसमें से महिला एक घायल है वह 6 माह की गर्भवती है सवाल यह उठता है कि जब थाना नहीं सुन रहा तो उच्च अधिकारी के पास पीड़ित आता है और उच्च अधिकारी भी पीड़ित को टाल देते हैं तो वह अपने न्याय के लिए कहां भटके