
एटा।करो योग, रहो निरोग के नारे के साथ पुलिस लाइन एटा में आयोजित हुआ योग प्रशिक्षण, पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा आज दिनांक 05.06.2022 को प्रातः काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन वामा सारथी अध्यक्षा श्रीमती शिखा सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन प्रांगण में योग सेवा समिति एटा के अध्यक्ष श्री यशवीर सिंह चौहान एडवोकेट व (उनके अन्य साथियों द्वारा) प्रशिक्षण कर रहे रिक्रूटो, पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारों को योग के बारे में बताया गया व योग की महत्ता का प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।