एटा ब्रेकिंग–:

सांसद राजवीर सिंह (राजू भैया) पहुंचे एटा, आयोजित की प्रेस वार्ता, अपने लोकसभा क्षेत्र में 08 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी कार्यालय पर पुस्तक का विमोचन भी किया।
सांसद बोले 8 साल में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से एटा लोकसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपयों की लागत से हुआ है अभूतपूर्व विकास कार्य, मुख्य रूप से मेडिकल कॉलेज, बाईपास एवं सड़कों के बनने से लोगों को मिली है बड़ी राहत।
2024 तक अनेक कार्य होने हैं पूरे,इन 8 साल में अपराध पर भी लगा है अंकुश।
हमने सभी जाति, वर्गों का किया है विकास।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप जैन, विधायक मारहरा वीरेंद्र सिंह लोधी, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड एवं अन्य विधायक, एमएलसी आशीष यादव (आशू) एवं भाजपा कार्यकर्त्ता