लखनऊ यू0पी0,यू0पी0 के कासगंज से बड़ी खबर

शस्त्र फेक्टरी का किया भंडाफोड़ दो अभियुक्त गिरफ्तार।,कासगंज जनपद के, थाना पटियाली व एस0ओ0जी0 टीम के संयुक्त कार्यवाही में अवैध रूप से संचालित की जा रही शस्त्र फैक्ट्री का किया भण्डाफोड
गिरफ्तार,अभियुक्तों के कब्जे से 10 नाजायज तमंचे 315 बोर, 06 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस, भारी मात्रा में अधबने शस्त्र बरामद शेष शस्त्र बनाने के पुर्जे बरामद।
वी0ओ,,,पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देश अभियान के क्रम में शस्त्र फॅक्टरी का भण्डाफोड़ करते हुए 02 शातिर अभियुक्तों को शस्त्र फ़ैक्टरी सहित गिरफ्तार किया है
- मुशीर अहमद पुत्र अली मोहम्मद नि0 मीरन थोक कस्बा भरगैन थाना पटियाली जनपद कासगंज
2,आनन्द पुत्र पन्नालाल नि0 द्वरैय्या थाना पटियाली जनपद कासगंज को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।