एटा-लखनऊ से समाजवादी पार्टी का 7 सदस्यीय प्रति मंडल एटा पंहुचा,

समाजवादी पार्टी के 7 सस्दस्यी प्रतिनिधि मंडल ने जिला प्रशासन से प्रताड़ित पीड़ितों से की मुलाकात,
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश एटा पंहुचा 7 सदस्यीय प्रातिनिध मंडल,
एटा शहर के सिविल लाइन मे तोड़े गए पत्रकार के मकान मालिक से सपा के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकत,
एटा के जलेसर में दरगाह का भी सपा प्रतिनिधि मंडल ने किया निरीक्षण,
पूर्व सांसद और वर्तमान में दिवियापुर के विधायक प्रदीप यादव ने कहा,
जितना अन्याय एटा में हो रहा है उतना कही नहीं,
चाहे दरगाह थोड़ी जा रही हो चाहे किसी का मकान तोड़ा जा रहा हो,
दरगाह को बुल्डोजर से तोड़ना गलत कोई भी धार्मिक स्थल नहीं तोड़ा जाना चाहिए-विधायक
सपा के 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने एटा एसएसपी से की मुलाकत,
जो मामले कोर्ट के स्टे में हैं उसमें भीअन्याय किया जा रहा है,
जबरदस्ती कर रहे हैं ऐसे ऐसे मुकदमे हैं जो एक बार लिखे जा चुके हैं दोबारा फिर लिख दिए गए हैं,
यह जो अन्याय हो रहा है जनता ज्यादा दिन अन्याय को बर्दाश्त नहीं कर सकती,
दरगाह को बुल्डोजर से ध्वस्त करने के मामले को विधानसभा में भी उठाएंगे,
सपा प्रतिनिधि मंडल ने कहा इसकी जांच रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपेंगे
7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में प्रदीप यादव पूर्व सांसद और वर्तमान विधायक दिवियापुर,ब्रजेश कठेरिया विधायक किसनी, सचिन यादव विधायक जसराना, असीम यादव पूर्व एमएलसी,मोहम्मद फहद राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजवादी पार्टी युवजन सभा,नेहा यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजवादी छात्र सभा रहे मौजुद,
7 सस्दस्यीय प्रतिनिधि मंडल के साथ एटा से परवेज जुबैरी जिला अध्यक्ष एटा व पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका अशरफ हुसैन व जहीर अहमद और जमशेद आलम सुनील यादव,विनोद यादव,रहे मौजुद,