बाबा के बुलडोजर ने उजाड़ा पत्रकार का आशियाना

बाबा के बुलडोजर ने उजाड़ा पत्रकार का आशियाना

एटा । जिला मुख्यालय की पॉस कॉलोनी मोहल्ला सिविल लाइन स्थित पत्रकार सोनू माथुर का आशियाना आज बाबा के बुलडोजर ने उजाड़ कर परिवार को बेघर कर दिया । रविवार की प्रातः जेसीबी लेकर पहुचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मकान खाली कराके समान को सड़क पर रखबाया उसके बाद बुलडोजर से आशियाना ढाय दिया । आरोप हैं कि पीड़ित परिवार मकान बचाव में जरूरी दस्तावेज लिये अधिकारियों के पीछे पीछे दौड़ता रहा लेकिन किसी ने न कागज देखें न बेघर होते परिवार पर रहम खाया ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks