एटा न्यूज़–:
,सीओ सिटी व सीओ अलीगंज ने अलीगंज चौराहा रोड पर अतिक्रमणकारियों पर कसा शिकंजा अलीगंज का मामला

खबर जनपद एटा के थाना अलीगंज क्षेत्र के अंतर्गत शहर के अलीगंज चौराहा से हैं जहां रोड के किनारे लगे सब्जी फल के ठेले व ऑटो खड़े होने से रोड पर भीषड़ जाम लग जाता है हम आपको बता दें जिसकी वजह से सीओ सिटी और सीओ अलीगंज ने भारी पुलिस बल के साथ कल अलीगंज चौराहा पर अतिक्रमणकारियों पर अपना शिकंजा कशा है। अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी है कि रोड पर कोई भी ठेला या कोई रिक्शा खड़ा ना करें जिससे रोड पर जाम लग जाता है लोगों को आने जाने में परेशानी होती है।