एटा: घटतौली पर ‘तीसरी आंख’ से निगरानी की तैयारी, प्रशासन ने बनाई नई रणनीति

एटा: घटतौली पर ‘तीसरी आंख’ से निगरानी की तैयारी, प्रशासन ने बनाई नई रणनीति

एटा – जिले की 805 राशन की दुकान पर घटतौली रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इन सभी दुकानों पर अब सीसीटीवी लगेंगे। निगरानी के लिए तहसील और जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनेंगे।

राशन डीलर की दुकान पर लगी लोगों की भीड़

एटा में घटतौली सहित अन्य गड़बड़ी पर अंकुश लगाने के लिए जिले में सभी राशन की दुकानों (कोटे की दुकान) पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे तहसील मुख्यालय के अलावा जिला मुख्यालय से भी ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। दुकानों पर किए जाने वाले वितरण का लाइव सीसीटीवी के माध्यम से दिखाई देगा। तहसील और जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। साथ ही डीलरों से हर चक्र के वितरण की रिकॉर्डिंग जमा कराई जाएगी। मई माह में ही यह व्यवस्था लागू करने की तैयारी है।
राशन कार्डधारकों की सबसे बड़ी शिकायत सही ढंग से राशन वितरण न होने की है। कहीं तौल में कमी तो कहीं जबरन कम यूनिट का राशन दिए जाने की शिकायतें की जाती हैं। लेकिन इन शिकायतों को साबित करने के लिए लाभार्थियों के पास कोई सबूत नहीं होते। जबकि राशन डीलर पूरा वितरण दर्शाकर बच निकलता है। इस तरह की गड़बड़ियों पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ‘तीसरी आंख’ का सहारा लेने जा रहा है।
कैमरों की रिकॉर्डिंग रखी जाएगी सुरक्षित
जिले में 805 उचित दर विक्रेताओं की दुकानें हैं। इनमें से 69 नगरीय क्षेत्र में और 736 ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित की जा रही हैं। इन सभी दुकानों के वितरण वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरों की रिकॉर्डिंग दुकान पर ही सुरक्षित की जाएगी। दूसरी ओर पलपल की लाइव स्थिति तहसील और जिला मुख्यालय से भी देखी जाएगी। तहसील और जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम बनाकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वितरण के समय कोई मामला संदिग्ध नजर आता है तो कार्रवाई की जाएगी।

लगेंगे इलेक्ट्रानिक कांटे
कोटे की सभी दुकानों पर इलेक्ट्रानिक कांटे लगाए जाएंगे। जिससे घटतौली की गुंजाइश न रहे। इस कांटे को इस स्थिति में रखा जाएगा कि यह सीसीटीवी कैमरे की जद में रहे। डीएम अंकित अग्रवाल ने बताया कि कोटा डीलरों को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। जहां डीलर असमर्थ होंगे, वहां ग्राम पंचायत की ओर से व्यवस्था की जाएगी। मई माह के पहले चक्र के वितरण में इसे लागू करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks