
ब्रेकिग न्यूज – अलीगंज के अलीपुर में फर्जी डाक्टर सीताराम के बगिया क्लीनिक पर जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल एवं सीएमओ डा उमेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में तहसीलदार अलीगंज व डिप्टी सीएमओ ( अवैध चिकित्सा व्यवसाय) डा. सर्वेश कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ छापा मारकर किया अवैध क्लीनिक को सीज – थमाया नोटिस – दो दिन के अन्दर मांगा जबाब – नोटिस का जबाब न देने पर होगी एफआईआर ! काफी लम्बे अतंराल से एक दुकान में बैठकर बाहर बगिया में तखत व चारपाईयां डालकर झोलाछाप सीताराम करता था मरीजों का उपचार