बरेली – यह व्यक्ति अपने निजी लाभ के लिए लगातार शिया समाज की संपत्ति को अबेध तरीके से बेनामा करता आया है महबूब हुसैन कंडी टोला किला जिला बरेली में वक्फ संपत्ति मकान भवन का बैनामा करा दिए गए जिसके दस्तावेज कागज खबर में संगलन किए गए बेरोजगार होने के बाद समाज में एक नवाबी जिंदगी गुजारने के लिए जमीदार शेख शब्बीर अली पुत्र साबिर हुसैन कि वक़फ संपत्ति बहेड़ी भोजीपुरा और देव रनिया रिझा बरेली मे थी परिजनों के साथ मिलकर बड़ी सफाई से निकल चुका जिसकी भनक किसी को नहीं लगने दी साबिर हुसैन का पुत्र करामत हुसैन जो कि अलीगढ़ आवास विकास परिषद में सरकारी कर्मचारी

रिटायर होने के बाद अपने पूर्वजों के मकान का निर्माण कराया था उनको 6 माह भी अपने पूर्वजों के मकान में रहने नहीं दिया अपने परिजनों के साथ मिलकर अगवा करा दिया गया जिनका आज तक पता नहीं चला इनके रसूख के चलते हुए इन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसका फायदा उठाते हुए अपराध संपत्ति की खरीद-फरोख्त जैसे अवैध धंधे करते रहे मामा के नक्शे कदम पर भांजे ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी काला इमामबाड़ा और फतेह अली शाह शिया वक़फ संपत्ति है
