शासन की मंशानुरूप अब और भी सशक्त होगा एंटी रोमियो स्क्वाड, स्कूल, काॅलेज आदि में पहुँच महिलाओं एवं बालिकाओं को दिलाएगा सुरक्षा का अहसास

एटा

शासन की मंशानुरूप अब और भी सशक्त होगा एंटी रोमियो स्क्वाड, स्कूल, काॅलेज आदि में पहुँच महिलाओं एवं बालिकाओं को दिलाएगा सुरक्षा का अहसास शासन की मंशानुरूप महिलाओं एवं स्कूली छात्राओं की सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे एंटी रोमियो स्क्वाड की 19 टीमों का पुनर्गठन करते हुए दिनांक 02.04.2022 को जिलाधिकारी एटा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा हरी झंडी दिखाकर माया पैलेस चौराहे से शहर क्षेत्र में रवाना किया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी एटा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा एंटी रोमियो स्क्वाड टीमों को आवश्यक निर्देश देते हुए बताया गया कि एन्टी रोमियो स्क्वाड हर दिन अलग-अलग स्कूल, काॅलेज, कोचिंग, पार्क, मंदिर आदि स्थानों पर जाकर महिला/छात्राओं की सुरक्षा की गारंटी देगा तथा साथ ही पुलिस की पाठशाला का आयोजन कर छात्राओं के आत्मविश्वास को ऊॅचा करने व आत्मसुरक्षा हेतु टिप्स देगा एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा महिलाओं/किशोरियों की सुरक्षा हेतु जारी किये गये हेल्प लाइन नम्बर्स पर काल करने के सम्बन्ध में जानकारी भी देगा। हर दिन एंटी रोमियो स्क्वाड का महिला थाना पुलिस व क्षेत्रीय पुलिस भी सहयोग करेगी, जिससे मनचलों पर शिकंजा कसा जा सके। इसके अतिरिक्त शहर के बाहरी इलाकों व ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी से दूर स्थित बालिका विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों को भी एण्टी रोमियो स्क्वाड के कार्यक्षेत्र में लाया गया है। ऐसे विद्यालय व कोचिंग संस्थानों में किसी भी शिकायत के लिए शिकायत पेटिका भी रखी जायेंगी। जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष बालिका विद्यालयों के प्रधानाचार्य और अध्यापकों के सम्पर्क में रहकर प्रतिदिन कुशलता पूछेंगे। इसी क्रम में जनपद के प्रत्येक सर्किल में क्षेत्राधिकारियों द्वारा भी एंटी रोमियो स्क्वायड टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी सदर श्री राघवेन्द्र सिंह राठौर, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर, प्रभारी महिला थाना, यातायात प्रभारी तथा जनपदीय परिवार परामर्श केंद्र की महिला सदस्य एवं अन्य गणमान्य महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks