“पल दो पल का काम है, रक्तदान श्रीमान, दिनचर्या में आएगा, नहीं तनिक व्यवधान।”

एटा- जलेसर में लगे विशाल रक्तदान शिविर में थाना जलेसर के पुलिसकर्मियों द्वारा बढचढ कर भाग लेकर किया रक्त दान तथा रक्तदान के सम्बन्ध में समाज में फैली भ्रान्तियों के विषय में दिया अच्छा सन्देश। थाना जलेसर क्षेत्रांतर्गत श्रीजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडी जवाहरगंज जलेसर एटा में समर्पण ब्लड बैंक आगरा के विशेष सहयोग एवं देवदूत वानर सेना जलेसर के सौजन्य से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर को लेकर देवदूत वानर सेना के सदस्य धर्मेंद्र वार्ष्णेय द्वारा बताया गया की किसी भी आपातकालीन स्थिति में रक्त की जरूरत पड़ने पर उनकी संस्था से संपर्क किया जा सकता है। देवदूत वानर सेना द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं एवं थाना जलेसर के पुलिसकर्मियों द्वारा बढचढ कर भाग लिया और रक्त दान किया गया। शिविर में चिकित्सकों द्वारा रक्तदाता युवाओं तथा पुलिसकर्मियों को रक्तदान के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए तथा रक्त की कमी से होने वाली बीमारियों व उनके उचित निवारण के लिए जागरूक किया। स्वैच्छिक रक्तदान के बाद पुलिस द्वारा रक्तदान के सम्बन्ध में समाज में फैली भ्रान्तियों के विषय में एक अच्छा सन्देश दिया।
रक्तदान करने वाले पुलिसकर्मी-
- प्रभारी निरीक्षक श्री शम्भू नाथ सिंह
- उपनिरीक्षक परवेज़ राना
- का. योगेश चौहान
- का. अन्नू यादव
- का. हितेश
- का. अजय