
जनपद एटा। प्रभारी निरीक्षक सकीट जनपद एटा की प्रेषित आख्या एवं क्षेत्राधिकारी सकीट/अपर पुलिस अधीक्षक जनपद एटा की संस्तुति के आधार पर गैंग लीडर- इलियास पुत्र असगर निवासी मौ0 काजी कस्वा व थाना सकीट एटा जो एक संगठित गिरोह बनाकर गैंग के 07 अन्य सदस्यों के साथ संगठित गिरोह बनाकर गौवध जैसे जघन्य अपराध कारित कर अवैध धनोपार्जन करते हैं, जिनका जनता में भय व्याप्त है, जिनके विरूद्व दो दर्जन से अधिक अभियोग विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज है जिनका स्वछन्द रहना जनहित में न्याय संगत नहीं हैं जिनकी अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं निगरानी हेतु इस गैंग की अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं सतत सतर्क निगरानी हेतु जनपद स्तर पर गैंग नंबर डी-39/2022 पर सूचीबद्व/पंजीकृत किया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कराई जा रही हैं।
गैंग लीडर व सदस्यों का विवरणः-
1- इलियास पुत्र असगर निवासी मौ0 काजी कस्वा व थाना सकीट एटा
गैंग के सदस्यों के नाम पताः-
2-हफीज पुत्र गनी निवासी मौ0 काजी कस्वा व थाना सकीट एटा
3- पप्पू उर्फ गुलफान पुत्र मुन्ने खॉ निवासी मौ0 काजी कस्वा व थाना सकीट एटा
4- राशिद पुत्र चिम्मन निवासी मौ0 काजी कस्वा व थाना सकीट एटा
5- पहलवान इकबाल पुत्र जलालुददीन निवासी मौ0 काजी कस्वा व थाना सकीट एटा
6- अनवार पुत्र ताज मोहम्मद निवासी मौ0 काजी कस्वा व थाना सकीट एटा
7- जावेद पुत्र मेहंदी हसन निवासी मौ0 काजी कस्वा व थाना सकीट एटा
8- वलवान पुत्र जुम्मन खॉ निवासी मौ0 काजी कस्वा व थाना सकीट एटा