
यूपी बोर्ड परीक्षा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस पर रहेगा प्रतिबंध – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – यूपी बोर्ड परीक्षा में इलेक्ट्रानिक डिवाइसों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मोबाइल, घड़ी, कलकुलेटर आदि वर्जित रहेगा। कक्ष में ड्यूुटी करने वाले कक्ष निरीक्षक भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस लेकर नहीं जाएंगे। स्कूल-कालेज में कक्ष निरीक्षक मोबाइल लेकर आते हैं तो उनको टोकन दिया जाएगा और मोबाइल जमा कराया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।