गौ माता सेवा समिति द्वारा विशाल रामायण पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

अलीगढ़।श्री गौमाता सेवा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष स्व.अभिराम गोयल के प्रथम स्मृति पर अखंड रामायण पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन पंचायती गौशाला खैर रोड पर श्री गौमाता सेवा समिति द्वारा किया गया।इस दौरान 19 तारीख को अखंड रामायण पाठ का प्रारंभ हुआ था जिसका 20 तारीख को दोपहर 12 बजे समापन हुआ।इसके पश्चात दोपहर 2 बजे तक हवन यज्ञ का कार्यक्रम किया गया औऱ फिर गौमाता सेवा समिति द्वारा शहर विधायिका मुक्ता संजीव राजा का पटका पहना कर सम्मान किया गया साथ ही समाज सेवा एवं गौ सेवा में कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।वहीं सम्मान कार्यक्रम के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जो कि प्रभु इच्छा से रात्रिकाल तक चला।इस दौरान सभी गौ भक्तों ने गौ माता का प्रसाद ग्रहण किया साथ ही गौशाला की अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता ने बताया कि उनकी समिति के तत्कालीन अध्यक्ष अभिराम गोयल की प्रथम स्मृति में उनके पुत्र मयंक गोयल एवं गौ माता सेवा समिति द्वारा दो दिवसीय इस गौशाला में अखंड रामायण पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन उनकी प्रथम स्मृति में रखा गया है,जिसमें सभी भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक हिस्सा लिया एवं प्रसाद ग्रहण कर गौ माता का आशीर्वाद लिया।वहीं गौशाला के महामंत्री मयंक गोयल ने बताया कि जिस तरह से उनके बाबूजी गौ माता की सेवा के लिए दिन रात लगे रहते थे उसी प्रकार वह भी अपने बाबू जी के पथ पर चलकर गौ माता की सेवा के लिए तन मन धन से सेवा करते रहेंगे।यहां गौशाला के कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण लच्छो ने बताया कि गौशाला में सभी निस्वार्थ भाव से अपना तन मन लगाकर धन से सेवा करते हैं और इस विशाल भंडारे के आयोजन में सभी ने निस्वार्थ होकर इस भंडारे में अपनी सेवा दी जिसके लिए वह सभी को धन्यवाद देते हैं।यहां कार्यक्रम में पूर्व विधायक संजीव राजा, राजेन्द्र चीफ,अतुल राजा,राहुल तिवारी,राज कुमार,चिराग,दिनेश डिब्बा वाले,सुभाष महेश्वरी,शकुंतला भारती,गौरी आर्य,पुनीता कीर्तन,मुरारी लाल,गोपाल,श्वेता गोयल,सुनीति गोयल,प्रभा सिंह,स्वयंभू सिद्धार्थ, जुबिन गुप्ता और विशाल देशभक्त के अलावा विश्व हिंदू परिषद व आर एस एस के पदाधिकारी मौजूद रहे।