
एटा-थाना पिलुआ क्षेत्र के गांव सुन्ना के दवगो द्वारा दरिगपुर निवासी लगभग 17 वर्षीय उपेन्द्र पुत्र नैपाल सिहं के सिर मे गोली मार दी गयी।जिसकी जान बचाने के लिये पूरा गांव एक जुट होकर चंदा कर रहा है आज लगभग एक लाख पेतीस हजार रू इकट्ठा करके आगरा इलाज के लिये पहुँचाये गये है।कल भी लगभग इतना ही रुपया चंन्दा करके भेजा जायेगा।क्योंकि पीडित बहुत गरीब है।