
एटा ब्रेकिंग…एटा के सकीट में सपा के कार्यकर्ताओं की गुंडई आई सामने…चुनावी रंजिश और DJ पर बज रहे योगी के गाने को लेकर समाजवादी पार्टी के लोगों ने भाजपा कार्यकर्ता के घर पर बोला हमला, भाजपा कार्यकर्ता कमलेश चौहान हुए घायल, सपा को वोट ना देने को लेकर थे खपा और होली के त्यौहार पर योगी का गाना बन्द कराने को लेकर किया विवाद, पीड़ित कमलेश चौहान ने दबंग किस्म के नरेश, नवाब सिंह और संजेश यादव प्रधान के गुर्गों सहित दर्जनों लोगों पर घर पर चढ़कर,जबरन गाना बन्द कराने का विरोध करने पर मारपीट करने का लगाया आरोप, पुलिस मौके पर, थाना सकीट के शेखपुरा का मामला,