प्रगति मंगला संस्था एटा ने खो दिया अपना संरक्षक-

एटा।नगर के वरिष्ठ समाज सेवी , एक्टीविस्ट, सोशलिस्ट, वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,होटल इन्द्रप्रस्थ के मालिक अनुकरणीय व्यक्तित्व के स्वामी श्री उमेश गुप्ता जी के असामयिक निधन की सूचना से प्रगति मंगला परिवार को आघात पहुंचा है।वह प्रगति मंगला संस्था एवं पत्रिका के संरक्षक थे। ईश्वर से प्रार्थना है उनकी पुण्यात्मा को शान्ति प्रदान करे।