विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर साईं मन्दिर सारसौल में भी मनाया गया जश्न
बाबा के भक्तों ने जमकर खेली फूलों की होली

अलीगढ़।सिद्ध पीठ साईं मंदिर सारसौल अलीगढ़ पर होली के अवसर पर फूलों की होली का रंगारंग कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ इस अवसर पर भजन संध्या और भंडारे का आयोजन भी किया गया इस दौरान भक्तगण जमकर नाचे और झूमे साथ ही जबरदस्त फूलों की वर्षा हुई।इस दौरान यहां श्री साईं राम भजन मंडल से अशोक सक्सेना और उनके सहयोगी कुलदीप,पूनम वशिष्ठ,कैलाश और दीपान्शु ने होली के गीत सुनाए।खास बात ये है कि इस अवसर पर साईं भक्तों का उत्साह चुनाव परिणाम में भगवा लहराने से दुगना हो गया और सभी ने यहां जमकर ठुमके लगाए साथ ही इस कार्यक्रम में उन कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया जिन भक्तों ने परिक्रमा महोत्सव में अपनी सेवाएं दी थी।यहां कार्यक्रम को सफल का बनाने में राजकुमार गुप्ता,धर्म प्रकाश अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल,प्रकाश, सचिन आर्य,पंकज धीरज, विष्णु कुमार बन्टी,कृष्ण मुरारी शर्मा,रेनू वार्ष्णेय, काजल धीरज,इंदू वार्ष्णेय,गिरीश गोविल और ओमेंद्र माहेश्वरी समेत अनेक साईं भक्त मुख्य रूप से उपस्थित रहे।