ट्रक की टक्कर से बालक की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम
~नाजिरपुर में सड़क दुर्घटना के बाद लगा जाम~

एटा – सकीट औंछा मार्ग पर गांव नाजिरपुर चौराहा के पास मैनपुरी की तरफ से आते एक ट्रक ने आठ वर्षीय बालक को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। इस दौरान एक घंटे तक जाम लगा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गांव नाजिरपुर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। बुधवार को दोपहर के समय शिवशंकर का आठ वर्षीय पुत्र अंशुल परिजन के साथ भागवत सुनने गया था। इस दौरान वह सड़क पार कर रहा था तभी मैनपुरी की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक आया। ट्रक की टक्कर लगते ही अंशुल की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और ट्रैक्टर आदि खड़े करके सड़क पर जाम लगा दिया। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया। इस बीच एक घंटे तक जाम लगा रहा। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया ट्रक की टक्कर से बालक की मौत हुई है। ग्रामीणों ने जाम लगा दिया था। ग्रामीणों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है