
शहर के बाजार निवेशकों को 50करोड़ का झटका – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के चलते शेयर बाजार में कोहराम मच गया। बाजार खुलने के बाद ही अलीगढ़ के शेयर व म्यूचल फंड के निवेशकों को 50 करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है। विशेषज्ञ बोले, द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद इस तरह का माहौल बना है। अगर युद्ध लंबा खिंचता है तो मेटल, गैस, फ्यूल सहित तमाम सेक्टरों में भारी गिरावट दर्ज हो सकती है।रूस-यूक्रेन के बीच चल रहा गुरूवार को युद्ध का रूप ले लेगा। इसकी आशंका किसी को नहीं थी। बाजार खुलते ही औंधे मुंह धड़ाम हो गया। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक शेयर बाजार में 23 मार्च 2020 के बाद बड़ी गिरावट देखने को मिली है। दिनभर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। कारोबार के आखिर में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2702.15 अंक यानि 4.72 फीसदी टूटकर 54,529.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 815.30 अंक यानी 4.78 फीसदी गिरकर 16247.95 के स्तर पर बंद हुआ।