जनपद एटा
ग्रामीण इलाकों में गायों पर हो रहा हैं बुरे तरीके से अत्याचार
जिले के आलाधिकारियों को नही हैं सुध

जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में गायों पर अत्याचार होना और लहूलुहान होना आम बात हो गई हैं आपको बता दें कि जिले में गायों को लोग बुरे तरीके से पीट पीट कर लहूलुहान कर देते हैं जिससे कई गाय बुरी तरह घायल हो जाती हैं और दम तोड़ देती हैं वही जिले में गौशालाओं की स्थिति ज्यादा खराब होने के कारण गायों को वहां नही भेजा जा रहा हैं आवारा पशुओं की वजह से किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं इस समय गेंहू की फसल पूर्ण रूप से तैयार हो चुकी हैं लेकिन आवारा पशुओं की वजह से फसल नही हो पाती हैं जिससे गांव के किसान रात रात भर खेतों पर रहकर अपनी फसल की देखभाल कर रहे हैं
वही जिले के अधिकारियों को ग्रामीण लोगों ने नुकसान के शिकायतें भी दी लेकिन अब तक आवारा पशुओं को गौशाला में नही छोड़ा गया