
चोरों ने दो दुकानों के शटर काटकर दिया चोरी को अंजाम – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – थाना महुआ खेड़ा स्थित धनीपुर मंडी में शनिवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाते हुए शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। सोमवार की सुबह जब आढ़ती दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने शटर कटे हुए देखा तो उनके होश उड़ गए। गल्ला व्यापारियों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी हुई है। गल्ला व्यापारी योगेंद्र पाल सिंह लालू ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी विक्रांत ट्रेडिंग कंपनी के नाम से धनीपुर मंडी में दुकान है और उनके पास में ही सुरेंद्र लोधी एंड संस के नाम से गले की दुकानें हैं शनिवार की रात्रि दुकानों को बंद करके गए थे सुबह आकर देखा तो दुकानों के शटर कटे हुए थे। जबकि मंडी के गेटों पर आठ सिक्योरिटी गार्डों को लगाया गया है उसके बावजूद भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। चोरों ने दुकानों के अंदर रखी अलमारियों को भी तोड़ने का प्रयास किया है कुछ अलमारियों को तोड़ भी दिया है करीब हजारों रुपए का नुकसान है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ईवीएम की सुरक्षा में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ही अन्य फोर्स तैनात है उसके बावजूद भी चोरी की घटना हो जाना एक अपने आप में बड़ी बात है।