
एटा।सराहनीय कार्य परिवार परामर्श केंद्र जनपद एटा। एटा– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में सचलित *परिवार परामर्श केन्द्र* में आज *तीन* टूटे हुए परिवारों को मिलाया गया है। पहला मामला थाना कोतवाली नगर एटा के मोहल्ला शांति नगर निवासी आयशा कश्यप पुत्री महिपाल व उसके पति निशु पुत्र हाकिम सिंह निवासी मौ० खेरिया थाना कोतवाली नगर कासगंज का है, शादी के बाद से ही आपसी मतभेदों के चलते दोनो अलग अलग रह रहे थे, काफी प्रयास के बाद समझाने पर दोनो साथ रहने को तैयार हो गए। दूसरा व तीसरा मामला मीना पत्नी छोटे लाल निवासी नगला हब्बू ज़िला मैनपुरी की दो बेटियों का है, जिनकी शादी 2 सगे भाइयों बॉबी, व गुलाब सिंह पुत्रगण कैलाश निवासी नगला इमलिया थाना कोतवाली देहात एटा से हुई थी और आपसी मतभेद के कारण दोनो परिवार अलग रह रहे थे।आज दोनो बहनों व उनके पति दोनो भाइयों को बुलाकर समझौता कराकर विदा किया गया, आज की बैठक में काउंसलर अकरम खान, गीता शर्मा, सचेन्द्र गुप्ता के अलावा परिवार परामर्श केंद्र स्टाफ म०है०का० श्रीमती मिथिलेश , धर्मवीर, सुधा आदि मौजूद रहे।