एटा ब्रेकिंग…
वोट डालने को लेकर दबंगों ने दलित परिवार के साथ की मारपीट, घर जलाने की भी दी धमकी,

पीड़ित दलित परिवार ने भाजपा के लोगों पर लगाया वोट ना देने की कहने पर मारपीट करने का आरोप,
वोट डालने को लेकर कवितपुरा में भी दबंगो पर मारपीट करने का आरोप,
103 विधानसभा अलीगंज क्षेत्र में निर्वाचन आयोग के नियमों की उड़ाई जा रही है जमकर धज्जियाँ,
एसओ जैथरा डॉ0 सुधीर कुमार सिंह ने दोनों पक्षों की ओर से मुक़दम्मा दर्ज कर रहे है जाँच,
सीओ अलीगंज राजकुमार सिंह ने बताया कि मारपीट का मामला है,राजेंद्र दलित मामले में FIR दर्ज कर ली गई है पूरे मामले की जाँच की जा रही है,
103 विधानसभा अलीगंज के थाना जैथरा क्षेत्र के नगला सिमरत गाँव का है पूरा मामला।